Surprise Me!

Palwal Hasanpur Road Accident:Five Died in Auto-School Bus Collision|एक ही परिवार के 5 की मौत,5 घायल

2023-02-17 364 Dailymotion

#Palwal #RoadAccident #FiveDied<br />पलवल में हसनपुर रोड पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर सवारियों से भरे एक ऑटो को निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 3 लड़कियों सहित 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं और शादी समारोह से घर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon